Sunday 31 January 2016

Nice Suvichar In Hindi ( अच्छे सुविचार हिंदी में)

***Nice Suvichar In Hindi ( अच्छे सुविचार हिंदी में)***

1• ‘शक’ करने से ‘शक’ ही बढ़ता है
‘विश्वास’ करने से ही ‘विश्वास’ बढ़ता है!
यह आपकी इच्छा है कि
आप किस तरफ बढ़ना चाहते हैं ।।

2• पैसों को हमेशा जेब में ही रखना
दिमाग में नहीं ।।

3•  विश्वास और प्रेम में एक समानता है
दोनों कभी जबरदस्ती पैदा नहीं किये जा सकते

4• सब रोगों की एक दवाई
हंसना सीखो मेरे भाई

5• जो खोया है उसका गम नहीं
जो पाया है किसी से कम नहीं
जो नहीं है वह एक ख्वाब है
जो है वो लाजवाब है ।।

6• अक्सर हमे थकान काम के कारण नहीं
बल्कि चिंता , निराशा और असंतोस के कारण होती है ।।

7• जो चाहा वो मिला तो सफलता हैं
पर जो मिले उसे चाहना प्रसन्नता ।।

8• वो बचपन की अमीरी न जाने कहा खो गयी।
जब पानी मे हमारे भी जहाज चलते थे।

9• "जिन्दगी" एक आइसक्रीम की तरह है टेस्ट करोगे तो भी पिघलती है और वेस्ट करोगे तो भी पिघलती है। इसलिये जिन्दगी को वेस्ट नही टेस्ट करो।

10• मुशिकल कोई आन पङे तो घबराने से क्या होगा जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा।

11• झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकङना तो मुर्दो की पहचान होती है।

12• जो अपने लिए नियम नही बनाता उसे
दूसरो के नियमो पर चलना पङता है।

13• "प्यार और दोस्ती" कभी खास लोगो से नही होती
जिनसे हो जाती है वो ही खास बन जाते है।

1 comment:

  1. It is very good for life.
    इसी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए देखें http://anmoolsuvichaar.blogspot.in

    ReplyDelete

Thanks For Visiting .... You can rate us ...