Wednesday 31 May 2017

Jeetna Jag Saara Hai (जीतना जग सारा है ) Motivational Shayri


आज फिर इस कलाम से दोस्ती की है,
एहसासों की स्याही से दिल के अरमानों को संजोया है ,
इस दौर के बदलते रिश्तों की सच्चाई को पहचाना है ,
हर राह पे बदलते रिश्तों को देखा है ,
हर चेहरे को अपनी कहानी कहते हुए देखा है ,
दिलों को टूटते हुए देखा है ।।

और क्या सच्चाई लिखूं इस दौर के बदलते रिश्तों की,
जहाँ हर भरोसे को एक धोखे ने घेरा है,
जहाँ हर सच पे एक झूठ का पहरा है ।।
जहाँ हर आंसू को एक मुस्कुराहट ने छुपाया है 😊
यहाँ रिश्तों की कब्र को खुद रिश्तों ने सजाया है ।।
बदल गए हैं रिश्तों के मायने यहाँ ।।


क्यों हर रिश्ते से मुँह मोड़ लेने को जी चाहता है ,
दुनिया की इस हक़ीक़त का सामना कर लेने को जी चाहता है ,
राह में चलते उन चेहरों से जी चुराने का दिल करता है,
शायद थक गया है वो शक्श दुनिया के साथ चलते चलते ,
खुदकी तालाश में निकल जाने को जी चाहता है ।।


गुजरते हुए उन राहों से ,
तन्हाई के साये में ,
वो चेहरे नजर आते हैं जो कहते थे ,
साथ चलेंगे हर राह में ,
आज उन्ही राहों पे तन्हा चलना है ।।
चल पड़ा एक ऐसे सफर पर,
जहाँ हर राह में रिश्तों की बेड़ियाँ हैं ,
हर कदम पे नया इम्तेहान है ,
हर उम्मीद से कशमकश है,
दिल और दिमाग की ऐसी जंग,
जहाँ हर शक्श एक मोहरा है ।।



राह में मुश्किलें कई हैं पर ,
जीतना जग सारा है ।।
ना हारे थे कभी ना हारेंगे कभी ,
शपथ है खुद से लड़ेंगे अपने कल से ,
बनाएंगे नए रास्ते हर जंग जीत जाएंगे ,
मन में ठान लिया है उसने ,
जीतना जग सारा है ।।

Saturday 1 April 2017

Top 12 Motivational Quotes In Hindi




• कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है😊 ।।

• समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं ।।👌


• सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे ⌛ ।।

• सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए एक कमी की भी जरूरत है ।।

• विश्वास वह शक्ति है जिससे ,
उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है ।।


• झूठ इसी लिए बिक जाता है क्योंकि,
सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती ।।

• जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है ,
जिसे हम कल कहते हैं ।।


• गलती करना बुरा नहीं है ,
गलती से सीख ना लेना बुरा है ।।

• सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और , असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है ।।

• सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
 सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते ।।


• मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है ,
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता ।।

• सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो ,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है ।।
Also Read: Top & Latest Inspirational Quotes In Hindi

Wednesday 15 March 2017

"JAATNI" Status In Hindi -2 (जाटणी स्टेटस हिंदी में-2)

Jaatni status
DESI JaAtni Status in Hindi


● खाली कहने से कोई bindass नहीं होता ,
क्यूंकि bindas होने के लिए ,
जाटणी की तरह इरादे भी Highclass
होने चाहिये ।।

● बडी शिद्दत तै लिकडी थी घर तै ,
या छोरी दुशमनाँ की तलाश में ,
पर 9 पोरी आला लट्ठ देखके हाथ में
कमीण के बीज सारे काक्कर काढ गे ।।


● अगर या जाटणी किसी के साथ ,
Selfie भी ले लेती है तो ।
जाटणी के reflection से ,
other person भी cute ही लगता है।।

● जाटणी की आंख्याँ में ,
इतणा ठाडा नशा सै अक ।
रोज 5-7 कुतरुआं के कालजे ,
Hangover होयै पाया करैं  सैं ।।


● कित्तै 302 ना लाग जावै ,
इसै करकै छोरी नै चश्मा लाणा शुरु करया था ।
पर के बेरा था अक देसी जाटणी का ,
यो काला चश्मा बी जायेरौये का
 Latest trend बण जावैगा मखा  ।।


● पहलम आंख्याँ की स्याही होयी बैन जाटणी की ।
इब काले चश्मे की होयी दुनिया फैन जाटणी की ।।

● बिना वजह  या जाटणी किसी को गाली तक नहीं देती
पगले
स्माइल तो बहुत दूर की बात है ।।

● जाटणी के attitude का graph standard तो देखो ,
कि रात को नींद भी खुद आकर कहती है
कि सो जा पगली ,,
अब तो थक गई होगी दुशमनों को परेशान कर करके ।।


● जाटणी का कीमती सबसे इक इक nakhra है।
क्योंकि मेरा JaAtituDe  सबसे #wakhra है।।

● कोशिश तो यही रहती है कि ,
कभी कोई रूठे ना जाटणी से ।
मगर नजरअंदाज करने वालों को ,
पलटकर या जाटनी भी ना देखती ।।


● चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है ,
खबर यह तो आसमाँ के अखबार की है।
जाटणी जहाँ खडी हो बन जाये कारवाँ ,
यह बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।।


● जहां पर लोगों का
over confidence खत्म होता है।
वहां से जाटणी का
Confidence स्टार्ट होता है।

● या छोरी जाटलैण्ड की दीवानी है ,
और तान के सीना चलती है।
यह चौधरियों का जंगल है सुनलो,
यहाँ शेरों के साथ जाट शेरनी भी पलती है।।

● बेवजह बेवक्त और बेहिसाब मुस्कुरा देती हूँ
दुश्मनों को हराने का ये भी तरीका है जाटणी का

● गरीब के कर्ज जैसा है ये जाटणी नाम का इश्क भी
हर जन्म में या जाटाँ की छोरी  कर्जदार रहना चाहती है।


● फालतू बोलणिये कै रैपटा धर दयूँ ,
मन्नै कोये दहशत ना चौकी थाने की ।
छाती ठोक कै करुं सूं ऐलान यो ,
जाटणी कहाया करै या छोरी जाट घराने की ।।

● अपनी औकात में रहकर Style मारा कर Pagle
क्यूंकि जितना तेरा वज़न है ।
उतने जाटणी के पापा के Property के कागज़ हैं।।

● सबके attitude का अपना अपना class होता है।
जहाँ एटिटयूड fail होता है वहां जाटणी का राज़ होता है।।


● जाटणी के attitude में भी आग है,
पर फिर भी चरित्र में नहीं कोई दाग है।
 दुश्मन कांपने लगे शख्सियत से अपनी,
 जाटाँ की छोरी की ये दुनिया में धाक है।।

● जाटणी का attitude सख्त है,
तभी तो जाटाँ की छोरी रहती मस्त है।
इसलिए जाटणी की जीत Fix है,
क्योंकि जाटणी के दुश्मन पस्त है।।

● मैं सूँ देशी जाटणी हरियाणे की ,
कद्र करा करुँ बडे अर याणे की ।
ढंग तै बोलण सीख लियो ना तै ,
रैहपटा मारण में नहीं शर्माने की ।।

Share करना ना भूलें ।। 👆💪👆
Also Read : Desi Jaatni Status 

Wednesday 22 February 2017

"JAAT" Status In Hindi -2( जाट स्टेटस हिंदी में -2)




• हथियार तो कोई भी लेकै चाल सकै सै।
.
पर दुनाली "जाट" के काँधे पै सुथरी लागै सै।।

• Tractor मैं घुमे यार तेरा
कोण  LanCer ने बुझे सै
एक  "जाट"
पुरा  sMaRT
कईयां के कालजे फुकै सै ।।

• Status की जरूरत उन्हें होती है जिन्हें कोई पहचानता ना हो,
अपना तो Naam में ही पूरा Bio Data है ।।
        ★★★जाट★★★


• एक "जाट" ही हैं जो गम भी रखते हैं
और परमाणु बम्ब भी रखते हैं
सोच समझकर पंगा लेना वरना
हम "चौधरी" फोड़ने का दम भी रखते हैं।।

• ғogg तो चालकै रुक भी जावै सै
पर "जाट" का एटीट्यूड तो
evergreen सै ,
बचकै रहियो कदे कहो के ना
बताई थीं।।

• यो "जाट" ना तेरै बस का,
कितै ओर ए आँख टिकालै ।
जाट गैल ना निभै तेरी,
तुं कोई शहरी टटू फसालै ।।


• बहम ना पालियो इब "जाटां" नै रोक दयांगे ,
जो भी साला आगै अड़ेगा,
छाती मै पीतल ठोक दयांगे ।।

• हम "चौधरी" इसलिए हैं,
क्योकि हम "चौधर" लोगो पे
नही.
लोगो के दिलो पे करते हैं ।।

हमे ना सिखाओ पेश ,
आने का  तरीका ।
क्योंकि हम "Jaat" है,
Rules ही खुद बनाते हैं ।।


तेवर तो "जाट" वक्त आने पे दिखायेंगे ,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत
"जाट" चलाएंगे ,
जब तक रगो में आखिरी कतरा है,
शरीर पर रूह का कब्जा रहेगा,
हम "चौधरी" हैं, और यही "जाटो" वाला
जज्बा रहेगा।।


• शान से जीने का शौक है ,
वो तो हम जिएंगे ही,,
तू बस अपने आप को संभाल
हम तो "जाट" है यूँ ही चमकते
रहेंगे ।।


• डिस्को आले शौक छोड़ तू।
हुक्का पी कदे यारां का।।
खेतां आला ठाट देख।
इन "जाट" जमीदारां का ।।

• माना की तुम्हारी एक झलक से
भीड़ उभर आती है ,
पर पगली हम "जाटो" की एक ललकार से,
बड़ी बड़ी महफिलें बिखर जाती हैं ।।


• दिल तो कुतो के पास भी
होता है,
लेकिन छाती ठोक के चलना है तो
"जाटों" की तरह जिगरा चाहिए ।।


• के करणा मनैँ तेरे Pyar का
Yaar मेरे दिलदार बडे,
तु सही टैम पै दे जया धोखा
ये मरण मारण नै तैयार खडे ।।
   ★★★जाट★★★
जाट भाइयों शेयर की झड़ी सी ला दयो
Also read :Jaat Status in hindi -1 (जाट स्टेटस हिंदी में -1)


Monday 12 December 2016

"JAATNI" Status In Hindi (जाटणी स्टेटस हिंदी में)


जाटों के बारे में तो आप सब ने पढ़ लिया पर जाटणी .... नाम 
में ही गरज़ है शेर की शेरनी और जाट की जाटणी दोनों खतरनाक होते हैं ।। जैसे घर अधूरा खाट बिना 
दुनिया अधूरी जाट बिना 
जाट अधूरा जाटणी और ठाठ बिना ।।
आप सब को बताने की जरूरत नहीं है फिर भी बता देता हूँ जाटणी दिल से साफ़ किसी से ज्यादा बोलना नहीं पर कोई अकड़ दिखाये तो उसकी अकड़ 2 mint में ठीक कर देती हैं ।। तो अगर आप जाटणी को हल्के में ले रहे हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी ।।
जाटनियो के लिए कुछ स्टेटस अच्छे लगें तो शेयर करना ना भूलें


•मैं चीज origional , तू जाली note
तेरी dp से ज्यादा ,जाटणी की जूती hot ।।

• जन्मी हूँ जाट जात में,
 जाट होने का अभिमान करूँ ।
बेटी हूँ जिस जाट की मैं ,
उस पगड़ी का सम्मान करूँ ।।


•जाट के style का
और जाटणी की smile का
कोए तोड़ नहीं है ।।

• शौक जाटणी के सारी दुनिया ते वखरे सैं ,
इतणी थारे में अकड़ कोन्या जितने म्हारे नखरे सैं ।।


• अजीब सा अंदाज है हम जाटनियों का
Attitude तो Attitude  शौक भी जानलेवा है ।।

•आंख्यां में काज़ल
पैरां में ऊंची हील मेरी
देख के वो बोल्या
आज जान लाग्गे जाटणी अफीम मेरी ।।

• मैं जमीदारे आली छोरी सूँ
 मेरा डबल स्टैंडर्ड कोन्या ,
कोयले की इस खान में
मन्ने जाट हीरे बरगा टोहणा ।।


• ओये हीरो तेरी अकड़ तेरे पास रख
 या जाटणी है ,
अकड़ दिखाणी आवै है सहणी तो ना सीखी अर ना लोड पड़ी ।।

• attitude तो लल्ली छल्ली में होया करै ,
जाटणी में तो चौधर होया करै ।।


• तू अंग्रेजी छोरा
  मैं देसी छोरी जाटां की ,
  तेरे पीछे चलें नौकर चार
   मेरा बाबू खावै रोटी हाथां की ।।

• तेरी जाटणी का दिल माडा कोन्या
देखिये एक दिन हर जगह छावैगी
शौक तो बस bullet का हैं
Audi तो छोरे सिर्फ तेरी खातर दहेज में ल्यावेगी ।।

• जाट की बेटी हूँ जहाँ भी जाती हूँ अकेली जाती हूँ
मुझे मरने का कोई गम नही और
मुझे हाथ लगाने का किसी के बाप मे दम नही ।।।


• जाटणी हद तै ज्यादा शरीफ,
फालतू किसे तै ना राखती आस ।
Akdu सा स्वभाव है जाटनी का,
देसी जाट नै ए आवैगी रास ।।

• आज तो न्यू बोल्या जाटणी या दुनिया नूये जलेगी
तु बस काच्चे काट ।।..।।आगे पढ़े....

जरूर पढ़ें: JAAT STATUS IN HINDI

JAAT STATUS IN HINDI -2 (जाट स्टेटस हिंदी में -2)

Monday 31 October 2016

Haryana Day Special



आज 1 नवम्बर है हरियाणा दिवस , 1 नवम्बर 1966 को ही हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी ।
सबसे पहले हरियाणा का मतलब समझते हैं ।
हरि+आणा= भगवान् का आना
दोस्तों मन में जब हरियाणा आता है तो सबसे पहले बात आती है अकड़ की । हमारी अकड़ ही हमारी पहचान है  हमारी अकड़ खानदानी होती है । बात जब हरयाणा की आती है तो चाहे वो सीमा पे खड़े होके या फिर खेल में मैडल ले के हर तरफ से हरियाणा के लोग देश का नाम रोशन करने में लगे हैं । यहाँ बच्चा पैदा होने के बाद बोलना बाद में सीखता है पहले थप्पड़ मारना सीख जाता है ।
और बच्चा बच्चा भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के चेले हैं देशभगति की भावना कूट कूट के भरी है मेरे हरियाणा के लोगो में ।
हरियाणा को जाटलैंड (JAATLAND) भी कहा जाता है और जहाँ जाटों की बात आती है वह यारी दोस्ती । तो अगर आपका कोई दोस्त हरियाणा से है तो वो दिल का साफ़ होगा , कभी ना तो आपका बुरा सोचेगा ना आपके साथ बुरा होने देगा।  चाहे दिखने में वो देसी हो पर जरूरत आने पर वो बिना कहे ही आपके साथ खड़ा होगा । वैसे तो हरियाणा की बातें ख़त्म नहीं होंगी हाँ आपका कोई हरियाणवी दोस्त होगा तो आप अच्छे से जानते होंगे ।

हरियाणा के बारे में कुछ जानी अनजानी बातें :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई हैं ।
•हरियाणा का राजकीय पशु नीलगाय है ।

•हरियाणा का राजकीय फूल कमल है ।

•हरियाणा का राजकीय पेड पीपल है ।

•हरियाणा का राजकीय पक्षी काला तीतर है ।

•हरियाणा देश का पहला राज्य है जहॉ 1970 में सभी राज्यों में बिजली की व्यवस्था की गई थी

• गुडगांव में स्थित सुल्तान पुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park) हरियाणा का एकमाञ राष्ट्रीय उद्यान है ।

• हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जहां भारत के सबसे अधिक करोड़पति ग्रामीण बसते हैं ।।
• हरियाणा देश के सबसे अमीर राज्यों  में शामिल है। प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से हरियाणा पूरे भारत में सिर्फ गोआ एवं दिल्ली से पीछे है। हरियाणा की प्रति व्यक्ति औसत आय 29,887 रुपये/वर्ष है। (यह आंकड़ा वर्ष 2006 का है।)


• आईटी क्षेत्र में भी हरियाणा का प्रमुख स्थान है। सॉफ्टवेयर्स निर्यात में हरियाणा का भारत में तीसरा स्थान है। गुड़गांव को देश का टेक्नोलॉजी हब भी कहा जाता है।

• फरीदाबाद, हरियाणा का सबसे बड़ा शहर है। इसे हरियाणा की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। सन् 1607 में जहांगीर के खजांची शेख फरीद ने इसे बसाया था। दिल्ली से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस शहर को दिल्ली की रक्षा के मकसद से बसाया गया था।

• कारों, दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर्स के निर्माण के मामले में हरियाणा नंबर वन है। कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड और मोटरबाइक कंपनी हीरो होंडा के निर्माण यूनिट हरियाणा में हैं। देश में बनाई जाने वाली 50 प्रतिशत कारें और मोटर बाइक्स हरियाणा में ही तैयार की जाती हैं। भारत में निर्मित किए जाने वाले 25 प्रतिशत ट्रैक्टर्स हरियाणा के प्लांट्स में तैयार किए जाते हैं।

• योग गुरु बाबा रामदेव भी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से है ।


• गूगल बॉय (google boy) के नाम से जाना जाने वाला बच्चा कौटिल्य जिसने अपनी बुद्धि से ना जाने कितने लोगो के होश उड़ा दिए हरियाणा के करनाल जिले का है ।

• दुनियाभर में मशहूर 1 feb से 15 feb तक लगने वाला सूरजकुंड का मेला भी हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ही लगता है ।।

• देश को 2 बार olympic में पदक दिलाने वाले सुशील कुमार , 2016 में देश के लिए पहला पदक दिलाने वाली महिला खिलाडी साक्षी मालिक और योगेश्वर दत्त ,साइना नेहवाल जैसे देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडी हरियाणा की पवित्र भूमि पर पैदा हुए थे ।

• अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग भी हरियाणा से ही सम्बन्ध रखते हैं ।

• देश की सेवा करते समय शहीद हुए हर 2 में से एक फौजी हरयाणवी (जाट) होता है ।

• सरहद पे देश की रक्षा करने के साथ साथ हरियाणा के लोग अपनी मिटटी से भी पूरे देश का पेट भरते हैं । हरियाणा 70% लोग खेती करते हैं ।


• हाल ही में हुए कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत को जीत हासिल कराने में 14 में से 10 खिलाडी हरयाणवी  Jaat थे और pro kabaddi में खेलने वाले 85% खिलाडी हरियाणा से हैं ।

कुछ लोग सोचते हैं हरियाणा में बेटियों के लिए वही पुराणी सोच है अगर ऐसा होता तो साक्षी मालिक , फौगाट बहनें , साइना नेहवाल और ना जाने कितनी महिलाएं आगे नहीं बढ़ पाती 
पर कुछ news वालों ने हरियाणा को बदनाम कर रखा है ।। 
ज्यादा बात ना करते हुए बस यही कहना चाहता हूँ मेरा हरियाणा नंबर 1 था नंबर 1 है नंबर 1 रहेगा । 


दूध दही का खाणा,
टयूबवैल निचे का नहाणा,
रागणिया का गाणा,.
बैठक में ताश बजाणा,
बिना जानपहचाण कै बी 
दूसरै ती भाई बताणा,
इसलिए तो Super-Hit सै;
*म्हारा हरियाणा ।।*

आप सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएँ

Monday 22 August 2016

2 Line Shayri In Hindi







1• बहुत रोया होगा वो खाली कागज देखकर,
    खत मे पूछा था उसने जिंदगी कैसे बीत रही है ।।

2• मैं तेरे हाथ पे रच जाऊँ रंगो की तरह
    ओ सनम
     तू कभी मुझे हाथों पे सजा कर तो देख ।।
.
3• अभी शीशा हूँ, सबकी आँखों में चुभता हूं...
    जब आईना बनूँगा, सारा जहाँ देखेगा 😊 ।।
.
4• "जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन...
     क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त        बदले ।।
.
5• पाँव सूखे हुए पत्तों पे अदब से रखना....
    धूप में माँगी थी तुमने पनाह इनसे कभी ।।
.
6• पुरानी होकर भी खास होती जा रही है ...
    मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होती जा रही है ।।
.
7• बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो
    महबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर...!!....
.
8• तेरी नफरत पे भी लूटा दी जिन्दगी मैने 
     सोच ......
    अगर तू मोहब्बत करता तो क्या करते ।।
.
9• कोई चेहरे का दीवाना तो किसी को तन की तलब,
.
अदाएँ पीछा करवाती है साहब आजकल मोहब्बत कौन करता है ।।
.
10• इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का करती
     ऐ बेवफा
     हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक हो ।

11•बहुत जल्दी सीख लेते हैं..जीवन के सबक ,
     गरीब के बच्चे..बात बात पर जिद नही करते ।।

12• कुछ इस तरह उस फ़कीर ने "जिंदगी की मिसाल दी",
     मुठी में धूल ली और हवा में उछाल दी ।।