Monday 22 August 2016

2 Line Shayri In Hindi







1• बहुत रोया होगा वो खाली कागज देखकर,
    खत मे पूछा था उसने जिंदगी कैसे बीत रही है ।।

2• मैं तेरे हाथ पे रच जाऊँ रंगो की तरह
    ओ सनम
     तू कभी मुझे हाथों पे सजा कर तो देख ।।
.
3• अभी शीशा हूँ, सबकी आँखों में चुभता हूं...
    जब आईना बनूँगा, सारा जहाँ देखेगा 😊 ।।
.
4• "जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन...
     क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त        बदले ।।
.
5• पाँव सूखे हुए पत्तों पे अदब से रखना....
    धूप में माँगी थी तुमने पनाह इनसे कभी ।।
.
6• पुरानी होकर भी खास होती जा रही है ...
    मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होती जा रही है ।।
.
7• बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो
    महबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर...!!....
.
8• तेरी नफरत पे भी लूटा दी जिन्दगी मैने 
     सोच ......
    अगर तू मोहब्बत करता तो क्या करते ।।
.
9• कोई चेहरे का दीवाना तो किसी को तन की तलब,
.
अदाएँ पीछा करवाती है साहब आजकल मोहब्बत कौन करता है ।।
.
10• इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का करती
     ऐ बेवफा
     हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक हो ।

11•बहुत जल्दी सीख लेते हैं..जीवन के सबक ,
     गरीब के बच्चे..बात बात पर जिद नही करते ।।

12• कुछ इस तरह उस फ़कीर ने "जिंदगी की मिसाल दी",
     मुठी में धूल ली और हवा में उछाल दी ।।

Wednesday 17 August 2016

Best Rakshabandhan Shayri In Hindi


1•
‘ S ’weet
‘ I ’nnocent
‘ S ’imple
‘ T ’ouching
and
‘ E ’motional
‘ R ’elationship.
This Defines the ‘BANDHAN ’ with Our Sister.
Happy Raksha Bandhan

2• खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
Khush kismat hoti hai wo behan
Jiske sir par bhai ka haath hota hai
Har pareshaani mein uske saath hota hai
Ladna jhagadna fir pyaar se manana
Tabhi to is rishte mein itna pyaar hota hai
Happy Raksha Bandhan.

3• ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Ye Lamha Kuch Khaas Hain,
Behan Ke Hathon Mein Bhai Ka Haath H,
O Behna Tere Liye Mere Pass Kuch Khas H,
Tere Sukoon Ki Khatir Meri Behna,
Tera Bhai Humesha Tere Sath Hain…

4• चंदन का टीका
रेशम का धागा;
सावन की सुगंध
बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद
बहना का प्यार ;
मुबारक हो आपको “” रक्षा-बंधन ”” का त्योहार ।

Best Rakshabandhan sms for Boys And Girls In Hindi -> purehindi.com

5• रिश्ता हम भाई बहन का
कभी मिठा कभी खट्टा
कभी रूठा कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना
ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
Rishta hum bhai bahan ka,
Kabhi mitha kabhi khatta,
Kabhi ruthna kabhi manana
Kabhi dosti kabhi jhgda
Kabhi rona aur kabhi hasna
Yeh rishta hai pyaar ka
Sabse alag sabse anokha.
.

6• बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के 2 तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
संसार बाँधा है ।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
Behna ne bhaai ki kalaai se
Pyaar baandha hai
Pyaar ke do taar se
Sansaar baandha hai
Resham ki dori se
Sansaar baandha hai
Happy Raksha Bandhan


7• फूलों का तारों का सबका कहना है
लाख हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
Phoolon Ka Taaron Ka Sabka Kehna Hai
Ek Hazaron Mein Meri Behna Hai
Sari Umar Hame Sang Rehna Hai
Happy Raksha Bandhan


Best Rakhi Shayri/Sms For Girls


8• बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ते बने रहें सदियोँ तक
मिलें भाई को खुशियाँ हज़ार
Bahen chahe sirf pyar dulaar
Nahi mangti bade uphaar
Rishta bane rahe sadiyon tak
mile bhai ko khushiyan Hazaar
Happy Raksha Bandhan


9• रिश्ता है जन्मों का हमारा
भरोसे का और प्यार भरा
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में
Rishta hai janmo ka hamara
Bharose ka aur pyaar bhara
Chalo, ise bandhe bhaiya Rakhi ke atut bandhan mein.


10• राखी तो बस एक बहाना है,
भाई बहन का प्यार पुराना है,
छोड़ के सारे रिश्ते झूठेबस ,
एक यही रिश्ता अब हमें निभाना है…

Raakhi to bas ek bahaana hai
Bhai bhen ka pyaar purana hai
Chaddh ke saare ristey jhuthe bas
Ek yahi rishta hume nibhaana hai

11• चन्दन की लकड़ी
फूलों का हार
अगस्त का महीना
सावन की फुहार
भैया की कलाई
बहना का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार
.
Chandan ki Lakdi,
Foolon ka Haar.
August ka Mahina,
Saavan ki Phuhar.
Bhaiya ki kalai,
Bahen ka pyar.
Mubaarak ho aap ko
Rakshabhandan ka tyohar..


12• चावल की खुश्बू और केशर का सिंगार
Bhaal तिलक और ख़ुशियों की बौछार
बहनो का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार

Chawal Ki Khushbu Or Kesar Ka Singar
Bhaal Tilak Or Khusiyo Ki Bauchar
Behno Ka Sath Or Besumar Pyar
MUBARAK Ho Apko Raakhi Ka Tyohar


13• मक्की की रोटी
निम्बु का अचार
सुरज की किरण खुशियो की बहार
चाँद की चाँदनी अपनो का प्यार
मुबारक हो अपको राखी का त्योहार
Makki ki roti
Nimbu ka achaar
Suraj ki kiran khushiyo ki bahar
Chand ki chandni apno ka pyar
Mubarak ho aapko rakhi ka tyohaar

14• त्योहारो का त्यौहार
राखी का त्यौहार ।
जिस से झलकता है
भाई बहन का प्यार ।।
Tyoharo ka tyohar
Rakhi ka tyohar.
Jis se jhalakta he
Bhai Behen ka Pyaar..
Happy Raksha Bandhan .

15• साथ पले और साथ बढ़े
ख़ूब मिला बचपन में प्यार
भाई बहन का प्यार बढाने
आया राखी का त्यौहार
Sath pale aur sath bhade hain
Khoob mila bachpan mein pyar
Bhai bhen ka pyar bhadane
Aaya rakhi ka tyohar
Happy Raksha Bandhan Festival

16• बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

17• हल्दी है तो चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है,
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है ॥
Terms to Search
• Best hindi rakshabandhan Sms
• Best Rakshabandhan Hindi sms for Boys
• Best Rakshabandhan Hindi sms for Girls
• Cute rakshabandhan Shayri
• Raksha bandhan whatsapp status
• Rakhi 2015 msg
• Status for whatsapp for raksha bandhan in Hindi
• Rakhi images

Monday 15 August 2016

Intresting Facts Of Indian Army (भारतीय सेना के बारे में रोचक तथ्य )

दोस्तों आज 15 अगस्त है यानी कि हर एक हिंदुस्तानी के लिए गर्व का दिन आज हम 70वाँ स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं ना जाने कितने लोगो ने शहीदी दी हमे आजाद कराने के लिए 1857 से आजादी के लिए संघर्स करने लगे थे तब कहीं जाकर 15 अगस्त 1947 में जाके हमारा देश आजाद हुआ । और इस आजादी को बरकरार रखने के लिए भारतीय सेना ना दिन देखती है ना रात बस हमारी रक्षा के लिए हमेशा तैनात रहती है ।। तो चलिए जानते हैं भारतीय सेना की कुछ उपलब्धियां जिनको सुन के हर एक भारतीय का गर्व से सीना चौड़ा होजाएगा 



• सियाचीन ग्लेसियर(Siachen Glacier) दुनिया का सबसे उंचा युद्ध का मैदान है, वहाँ पर भी भारतीय सेना हमेशा तैनात रहती है। इसकी उंचाई समुद्र तल से 5000 मीटर ऊपर है।


•  1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय सेना(Indian Army) की स्थापना की थी|

• Indian Army के पूरे देश में करीब 53 कैंटोनमेंट और 9 आर्मी बेस हैं|

• भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी थल सेना(Biggest Indian land army) है। यही वजह है कि दुनिया के देश भारतीय सेना का लोहा मानते हैं।

• दुनिया में सिर्फ तीन देशों के पास घुड़सवार सेना है, आपको जानकर ख़ुशी होगी कि भारत के पास बहुत बड़ी घुड़सवार सेना है।

• असम रायफल्स भारत की सबसे पुरानी पैरामिलट्री फोर्स है जिसकी स्थापना 1835 में की गयी थी।



• भारतीय सेना चीन और अमेरिका के बाद विश्व की सबसे तीसरी बड़ी सेना है| भारत की पूरी सेना में 13 लाख 25 हजार सक्रिय सैनिक और 21 लाख 43 हजार से भी अधिक रिज़र्व सैनिक है

• 1970 के आरम्भ और 1990 के आखिर में भारत ने गुपचुप तरीके से अपने परमाणु परिक्षण कर लिया और अमेरिका के गुप्तचर संगठन सीआईए को इसकी भनक तक नहीं लगी। इन घटनाओं को आज तक सीआईए की एक बड़ी विफलता और भारतीय सेना की एक बड़ी सफलता माना जाता है|

• लोंगेवाला की लड़ाई बहुत ही मशहूर लड़ाई है| बाद में जिसकी कहानी से प्रभावित होकर बॉलीवुड में ‘बॉर्डर’ नाम से एक फिल्म भी बनाई गई| यह लड़ाई सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई थी| इसमें जहाँ एक तरफ तो 2000 पाकिस्तानी सैनिक थे, तो दूसरी तरफ सिर्फ 120 भारतीय सैनिक थे| भारतीय सैनिकों के पास एक जीप पर लगी हुई एक एम40 रिक्वाइल-लेस के अलावा कोई भी विशेष घातक हथियार नहीं था| वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तानी सैनिकों के पास 45 टैंक और एक मोबाइल इन्फेंट्री ब्रिगेड था| बहुत ही कम संख्या और लगभग हथियार-विहीन होने की विपरीत परिस्थितियों में भी भारतीय सैनकों ने दुश्मनों को अपनी पीठ नहीं दिखाई| वो मैदान-ए-जंग में पूरी रात तब तक डटे रहे जब तक कि उनकी मदद को सुबह वायुसेना न आ गई और दुश्मनों को उल्टे पैर भागने को मजबूर न कर दिया|


• भारत और पाकिस्तान के बीच हुई “लोंगेवाला की लड़ाई” में सिर्फ दो भारतीय सेना के जवान ही शहीद हुए थे। इस लड़ाई पर ही मशहूर Bollywood Film “बॉर्डर” बनी है।

• भारत और पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई में हमारे सिर्फ 2 ही जवान शहीद हुये थे।

• भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी “स्वैच्छिक” सेना है। भारतीय संविधान में अनिवार्य भर्ती (जबरन भर्ती) का प्रावधान होते हुए भी भारतीय सेना को अपने पूरे इतिहास में कभी भी ऐसा करने की आवश्यकता नहीं पड़ी| पूरी सेना का हर-एक सैनिक अपने स्वयं की इच्छा से इसमें शामिल हुआ है|

• सन् 1971 में भारत-पाक युद्ध, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों के आत्मसमर्पण के साथ ख़त्म ख़त्म हुआ। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद, युद्धबंदियों को इतनी बड़ी संख्या में हिरासत में लेने की यह सबसे बड़ी घटना है| यही वह युद्ध था जिसकी समाप्ति ने एक स्वतन्त्र बांग्लादेश की नींव रखी|

• ऑपरेशन राहत (2013) अब तक का किया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा असैनिक बचाव कार्य है| इस अभियान को भारतीय वायु सेना ने उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को बचाने के लिए संचालित किया था| इसके पहले चरण, 17 जून 2013 से आगे, में वायु सेना ने हेलीकॉप्टरों की मदद से कुल 2 लाख लोगों को बचाया और 3 लाख 82 हज़ार 4 सौ किलोग्राम की राहत सामग्री और उपकरणों को पहुँचाया|


• जंगलों में लड़ने के मामले में भारतीय सेना दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है। भारत की इस अदभुत क्षमता को जानने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और रूस जैसे देश अक्सर यहाँ का दौरा करते रहते हैं।

• 1970 और 1990 में भारत ने परमाणु परिक्षण(Nuclear test) किया था, इस परिक्षण के बारे में दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुफ़िया एजेंसी सी.आई.ए.(C.I.A.) को भी नहीं पता चला था और यह सी.आई.ए की अब तक की सबसे बड़ी असफलता मानी जाती है।


• दूसरे विश्व युद्ध में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण करवाने का गौरव भी भारतीय सेना के नाम है जब भारतीय सेना के सामने  93,000 पाकिस्तानी सेना के जवानो नें आत्मसमर्पण किया।

आप सभी को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई 
***जय हिंद जय भारत ***
जरूर पढ़े : Happy Independence Day Shayri And Sms 



Sunday 14 August 2016

Happy Independence Day Shayri In Hindi (स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में )




1• दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं ।।

2• ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना ।
लहू देकर जिसकी की हिफाजत हमने ,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ।।

3• ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

4• मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

5• ना पूछो ज़माने को ,
की क्या हमारी कहानी है ।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि 
हम हिंदुस्तानी हैं ।।

6• अनेकता में एकता है हमारी पहचान ,
इसीलिए तो है हमारा भारत महान ।।

7• दे सलामी इस तिरंगे को ,
जिससे तेरी शान है ।
सर ऊँचा रखना हमेशा इसका ,
जब तक दिल में जान है ।।



8• विश्व में गूंजता है डंका जिसकी पहचान का ,
  जिसका जूनून हकदार है किसी तख्तो ताज का ।
जोश का समंदर और तूफ़ान है बुलंद हौसलों का , 
तभी तो फ़िदा है बच्चा बच्चा हिंदुस्तान का ।।

9• ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , 
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

10• इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना ,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना ।
लहु देकर की जिसकी हिफाजत हमने, 
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आँखों मे बसाए रखना ।।

11• वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाये कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई ।
दिल हमारे एक हैं एक हैं हमारी जान ,
हिंदुस्तान हमारा है और हम हैं इसकी पहचान ।।



12• देशभगतो के बलिदान से ,
स्वतंत्र हुए हैं हम ।
कोई पूछे कोन हो तुम ,
तो गर्व से कहेंगे हिंदुस्तानी हैं हम ।।

13• कुछ तो बात है ,
मेरे देश की मिट्टी में ।
सरहद कूद के आते हैं, 
आतंकी यहाँ दफन होने के लिए ।।

14• नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है,
ये देश नहीं मेरी जान है जिसे हिन्दुस्तान कहते है ।।

15• कुछ नशा तिरंगे की आन का है, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , 
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है ।।

16• न सर झुका है कभी
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें
सच में ज़िन्दगी है वही.
जिओ सच्चे भारतीय बन कर
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।।



17• अब तक जिसका खून न खौला ,
वो खून नहीं वो पानी है ।
जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार की जवानी है ।।
भारत माता की जय

18• कर जस्बे को बुलंद जवान  ,
तेरे पीछे खड़ी आवाम ।
हर पत्ते को मार गिरायेंगे ,
जो हमसे देश बटवायेंगे ।।

19• कीमत करो शहीदों की ,
वो देश पर कुर्बान हुए ।
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं हैं देश भक्ति ,
नागरिको की एकता ही हैं देश की असल शक्ति ।।

जरूर पढ़ें : Intresting Facts About Indian Army

Tuesday 9 August 2016

Love Shayri In Hindi -1 ( लव शायरी हिंदी में -1)



1• शौक तो जिंदगी मै हथियार पकडने का था ,
मगर पगली फुल पकडा कर ,
I LOVE YOU बोल गई ।।

2• ‎तारे‬ भी चमकते‬ हैं ,
बादल भी ‪ बरसते‬ हैं ।
 तुम दिल में हो फिर भी ,
‪ हम‬ ‎मिलने‬ के लिए ‪तरसते‬ हैं ।।

3• अरे पगली
  मैं तो मेरे Mobile के 200rs  के  Screen guard     को भी खरोंच   नही आने देता
 फिर तु  तो मेरी जान है ।

4• तेरी याद मेँ ये दिल इस तरह खो जाता है ,
 जैसे गणित की क्लास मेँ कोई बच्चा सो जाता है ।।

5• कोरे कोरे सपने मेरे बरसो से थे कितने अधूरे,
धीरे धीरे रंग सजा के तुने कर दिए उनको पूरे ।।

6• सुनो ना...ना वादे हैं
 ना कसमें हैं..!!
फिर भी कमबख्त ये दिल
 तुम्हारे बस में है ।।

7•  पगली मुझे भी आरक्षण  चाहिए इश्क  की इस  दुनिया में,
पेशा मोहब्बत है और जात से आशिक हूँ ।।

8• पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में क्या फर्क है,
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते है ।।

9• आँखे खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो ,
    बंद करूँ तो सपना तुम्हारा हो ।
  मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं ,
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो ।।

10• आसमान से ऊंचा कोई नहीं ,
    समुन्दर से गहरा कोई नहीं ।
  यु तो मुझे सब प्यारे हैं ,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं ।।

11• आपसे रोज मिलने का दिल चाहता है ,
    कुछ सुनने सुनाने का दिल चाहता है ।
   था आपके मानाने का ऐसा अंदाज ,
की दुबारा रूठने का मन चाहता है ।।

Tuesday 2 August 2016

Attitude Status In Hindi -3 (Attitude स्टेटस हिंदी में -3)


1• सुन पगली तेरा  दिल भी धड़केगा ,
तेरी आँख भी फड़केगी ।
अपनी ऐसी आदत डालूँगा ,
कि हर पल  मुझसे मिलने के लिए तड़पेगी ।।

2• माना की तू चाँद  जैसी है ,
 तुझे देखने को लोग तरसते है।
मगर हम भी नटखट है ,
बार बार नही  मिलेंगे ।।

3•  एक  लड़की हमसे बोली की तुम इतने ,
भी खूबसूरत नहीँ ।
हमने कहा Baby खुबसुरत तो,
लडकियाँ होती हैं ।
Hum तो  kamine ही
 अच्छे  लगते हैं ।।

4• हमारी उम्र नही थी इश्क करने की ,
लेकिन
आपको देखा और हम  जवाँ हो गये।।

5• मेरी याद '' क़यामत है ,
याद रखना
आएगी जरूर ।।

6• हम किसी भी गली से गुजरते है।
तो लाइन देने वाली लडकियाँ कम ,
और इज्जत देने वाले दोस्त ज्यादा मिलते है।।

7• सुन पगली
ये जो तुझमे
हल्का हल्का  गुरुर है
ये सब
मेरी तारिफो का कुसूर है ।।

8• जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता ,
वो वहाँ कदम रखते है ,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता ।।

9• हम भी मोहब्बत करते हैं पर बोलते नही ,
 क्योकि रिश्ते निभाते है तौलते नही ।।

10•  न किसी से जलते है ,
न किसी  से  डरते  है ।
हम  लडकियों पर नही
अपने
भाईयो और दोस्तो  पर मरते हैं ।।

11• पगली  चाहते तो ,
Tujhe फिर अपना लेते ।।
पर तुने एक  English की कहावत तो सुनी  होगी
Love is easy
but i am busy .

12• ‎TATA‬ के पास कारो की
और
मेरे पास जिगरी ‪‎यारो‬ की
कौई कमी नही है ।।

13• ना जरूरत रखो ‪सितारों‬ की ,
नाजरुरत रखो ‪‎फालतू यारों  की
बस एक ‪‎दोस्त‬ रखो हमारे ‪
‎जैसा‬
जो ‪वाट‬ लगा दे ‪हजारों की ।।