Sunday 14 August 2016

Happy Independence Day Shayri In Hindi (स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में )




1• दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं ।।

2• ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना ।
लहू देकर जिसकी की हिफाजत हमने ,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ।।

3• ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

4• मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

5• ना पूछो ज़माने को ,
की क्या हमारी कहानी है ।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि 
हम हिंदुस्तानी हैं ।।

6• अनेकता में एकता है हमारी पहचान ,
इसीलिए तो है हमारा भारत महान ।।

7• दे सलामी इस तिरंगे को ,
जिससे तेरी शान है ।
सर ऊँचा रखना हमेशा इसका ,
जब तक दिल में जान है ।।



8• विश्व में गूंजता है डंका जिसकी पहचान का ,
  जिसका जूनून हकदार है किसी तख्तो ताज का ।
जोश का समंदर और तूफ़ान है बुलंद हौसलों का , 
तभी तो फ़िदा है बच्चा बच्चा हिंदुस्तान का ।।

9• ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , 
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

10• इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना ,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना ।
लहु देकर की जिसकी हिफाजत हमने, 
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आँखों मे बसाए रखना ।।

11• वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाये कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई ।
दिल हमारे एक हैं एक हैं हमारी जान ,
हिंदुस्तान हमारा है और हम हैं इसकी पहचान ।।



12• देशभगतो के बलिदान से ,
स्वतंत्र हुए हैं हम ।
कोई पूछे कोन हो तुम ,
तो गर्व से कहेंगे हिंदुस्तानी हैं हम ।।

13• कुछ तो बात है ,
मेरे देश की मिट्टी में ।
सरहद कूद के आते हैं, 
आतंकी यहाँ दफन होने के लिए ।।

14• नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है,
ये देश नहीं मेरी जान है जिसे हिन्दुस्तान कहते है ।।

15• कुछ नशा तिरंगे की आन का है, 
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , 
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है ।।

16• न सर झुका है कभी
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें
सच में ज़िन्दगी है वही.
जिओ सच्चे भारतीय बन कर
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।।



17• अब तक जिसका खून न खौला ,
वो खून नहीं वो पानी है ।
जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार की जवानी है ।।
भारत माता की जय

18• कर जस्बे को बुलंद जवान  ,
तेरे पीछे खड़ी आवाम ।
हर पत्ते को मार गिरायेंगे ,
जो हमसे देश बटवायेंगे ।।

19• कीमत करो शहीदों की ,
वो देश पर कुर्बान हुए ।
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं हैं देश भक्ति ,
नागरिको की एकता ही हैं देश की असल शक्ति ।।

जरूर पढ़ें : Intresting Facts About Indian Army

No comments:




Post a Comment

Thanks For Visiting .... You can rate us ...