Friday 6 May 2016

21 Intresting Facts About Delhi Metro In Hindi


दिल्ली मेट्रो के बारे में आप जानते होंगे अगर आप कभी दिल्ली जाते हैं तो मैं लिख के कह सकता हूँ आपने मेट्रो में यात्रा जरूर करी होगी । क्योंकि दिल्ली की सड़को पे भीड़भाड़ और  दिमाग ख़राब कर देने वाले जाम वाला रास्ता आप बिलकुल नहीं चुनेंगे बल्कि तनाव रहित सफ़र के लिए आप मेट्रो का सफ़र पसंद करोगे  पर क्या आपने कभी सोचा है कि इसके बिना जिंदगी कैसी होती दिल्ली की ? आज के समय में दिल्ली में रहने वालो के लिए दिल्ली मेट्रो एक बड़ी जरूरत बन गयी है आइये इसके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं :

1• दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे शुरू होती है और रात में 11 बजे बंद हो जाती  है

 2• कोई कूड़ादान(dustbin) नहीं :
क्या आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो में कहीं भी कूड़ेदान नहीं हैं । इसके बावजूद भी दिल्ली मेट्रो के स्टेशन और प्लेटफॉर्म बिलकुल साफ़ सुथरे रहते हैं ।।

3• दिल्ली मेट्रो ने कूड़ादान(dustbin) रखना बंद 2008 में एक फ़ोन कॉल की वजह से कर दिया था , जब 16 सितम्बर 2008 को किसी ने दिल्ली मेट्रो में फ़ोन कर के कहा कि राजीव चौक के कूड़ेदान(dustbin)में बम है । जो की दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है ।।

4• CIFS की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेट्रो में पकडे गए जेबकतरो में 95% महिला जेबकतरी थी ।।


5• क्या आप जानते हैं , दिल्ली मेट्रो में पहली फ़िल्म  "Bewafa"  शूट की गयी थी । और फिल्में जैसे Paa , Dev D , Love Aaj kal और Delhi 6 के कई सीन भी दिल्ली मेट्रो में शूट किये गए थे ।।

6• क्या आप जानते हैं ,दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सबसे ज्यादा सफ़र करने वाले यात्रियों की चौकाने वाली संख्या 4 अगस्त 2014 को देखी गयी जो 27.1 लाख है ।।

7• आपको यह जानकर गर्व होगा कि दिल्ली मेट्रो के पहले चरण को  2009 में पूरा करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन इसको  2006 में ही पूरा कर लिया गया था  - तीन साल पहले

8• आपको यह जान कर हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रो की  200 से अधिक रेल रोजाना लगभग 69000 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती हैं । जबकि पृथ्वी की परिधि केवल 40075 किलोमीटर के लगभग है ।।

9• क्या आपको पता है दिल्ली मेट्रो में एक साल में लगभग 700 मिलियन लोग यात्रा कर लेते हैं जो की अमेरिका की आबादी के दोगुने से भी अधिक है ।।

10• आपको यह जान के गर्व होगा कि वर्ष 2014 में दुनिया भर की मेट्रो सेवा में दिल्ली मेट्रो सेवा को दूसरे स्थान पे रखा गया है , जबकि पहले स्थान पे न्यूयॉर्क की मेट्रो सेवा है ।।

11• आपको यह भी नहीं पता होगा की दिल्ली मेट्रो में बहुत से स्टेशनों पर  किराए पर साइकिलें भी उपलब्ध कराई जाती हैं जिनका किराया 4 घंटे में 10 रूपये है इसके लिए आपको आपकी id अधिकारियो को जमा करानी पड़ेगी ।।

12• दिल्ली मेट्रो के स्टेशन के प्लेटफार्म को इस तरह बनाया गया है कि इन पे नेत्रहीन लोग आसानी से बिना किसी सहायता के चल सके  , प्लेटफॉर्म पर मौजूद पीली पट्टियाँ नेत्रहीन यात्रियों के लिए रास्ते का काम करती हैं जो कि उनको लिफ्ट तक और बाहर तक पहुँचाने का काम करती हैं । इससे यह पता चलता है कि दिल्ली मेट्रो

13• हम जल्दी जल्दी के चक्कर में ये नहीं नॉटिस कर कर पाते की दिल्ली मेट्रो 99.7 % अपने समय की पाबंद है।

14• राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का नाम राजीव गांधी के नाम से नहीं बल्कि राजीव गौस्वामी के नाम पर है ।जिन्होंने नौकरी में आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

15• Minakshi Sharma, Anjali Minz और Meena Kumari ये तीन महिलाएं दिल्ली मेट्रो की पहली महिला मेट्रो चालक हैं । पर हाल में बहुत सी महिला मेट्रो चालक हैं ।

16• आपको जान के हैरानी होगी कि दिल्ली मेट्रो के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया ।।

17• 2002 से 2012 तक एक मेट्रो रेल ने 3,03,85,779.55 किलोमीटर की दूरी तय कर ली । यह इतनी है कि आप चाँद पर जा के आ सकते हैं वो भी 40 बार ।।

18• क्या आपने कभी नोटिस किया है कि दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पे पानी की सुविधा नहीं है ।।

19• दिल्ली मेट्रो पहली मेट्रो सेवा प्रणाली थी जिसने यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड और टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई ।।

20• क्या आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो में आप जो आवाज महिला की है और English में सुनते हैं (Next station is...) वो Ms Rinni Simon Khanna की है और जो आवाज पुरुष की है और हिंदी में सुनते हैं (Agla Station hai...) वो आवाज Mr. Shammi Narang की है ।।  

21• और ये सब भी काफी नहीं है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि 2016 के अंत तक दिल्ली मेट्रो अपनी  पहली बिना ड्राईवर के मेट्रो रेल अपने ट्रैक पे दौड़ाएगी
।।

No comments:




Post a Comment

Thanks For Visiting .... You can rate us ...