Sunday 15 May 2016

Amazing Facts About Mobile Phones In Hindi


मोबाइल फ़ोन तो आजकल आदमी की जरूरत सी हो गयी है आज के युग में आप अपना अधिक समय मोबाइल फ़ोन के साथ ही बिताते हैं चाहे गेम खेल के या फिर texting या फ़ोन कॉल के माध्यम से । हमारा दिन मोबाइल फ़ोन से ही शुरू होता है और मोबाइल फ़ोन पे ही खत्म । मोबाइल फ़ोन ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है । पहले लोग चिट्ठी भेज के एक दूसरे का पता करते थे पर वो पता नहीं कब जाती कब उसका जवाब आता पर अब हम किसी से दूर बैठे भी कितने भी गप्पे मार सकते हैं  सिर्फ मोबाइल फ़ोन की वजह से पर  क्या आपने इसके बारे में रोचक बातें सुनी हैं अगर नहीं तो आइये जानते हैं मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ रोचक बातें :

1• पहला मोबाइल फ़ोन "Motorola Dyna TAC 8000X था , जिसका आविष्कार Martin Cooper ने 3 अप्रैल 1973 में किया था । जो Motorola कंपनी के सीनियर कर्मचारी थे ।।

2• इसमें केवल 30 contact स्टोर किये जा सकते थे और इसका वजन लगभग 1.1 किलोग्राम था ।।

3• वर्ष 1983 में अमेरिका में पहला फ़ोन बेचने के लिए  दिया गया था जिसकी कीमत लगभग 4000$ थी यानी की 250,000₹  ।।

4• पहली मोबाइल फ़ोन कॉल 3 अप्रैल 1973 में  Martin Cooper  ने Bell Labs के Dr. Joel S. Engel  को की थी ।।

5• दुनिया का पहला स्मार्ट फ़ोन IBM SIMON था इसमें फैक्स , कैलेंडर , टच स्क्रीन और भी बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध थी । जिसकी कीमत लगभग £500 थी ।।

6• पहला मैसेज Neil Papworth ने भेज था जो की MERRY CHRISTMAS था ।।

7• आप रोज अपने फ़ोन में फ़ोटो खींचते हैं आजकल तो सेल्फी का जमाना आगया है मोबाइल में ढेर साड़ी फ़ोटो खींचते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में फ़ोटो किसने खींची होगी तो चलो बताते हैं , पहली फ़ोटो Philippe Kahn  ने 1997 में खींच के अपनी बेटी Sophie को भेजी थी , उन्होंने ही पहले कैमरे वाले फ़ोन का आविष्कार किया था ।।

8• क्या आपको पता है अगर आप अलार्म की धुन वही रखें जो कि आपके मोबाइल की रिंगटोन है तो आपको उठने में आसानी होगी।

9• क्या आपको पता है , हर मिनट में 1000 फ़ोन चालू किये जाते हैं ।

10• क्या आपने कभी नोकिया 1100 फ़ोन इस्तेमाल किया है ! अगर हाँ तो आपको गर्व होना चाहिए क्योंकि यह फ़ोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन की नहीं बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाला "Electrical Gadget" है जिसको 250 मिलियन से ज्यादा  लोगो ने ख़रीदा था ।


11• क्या आपको पता है कि मोबाइल फ़ोन को लोग सबसे ज्यादा किस लिए इस्तेमाल करते हैं , अगर आपका जवाब फ़ोन कॉल या फिर  Texting है तो आप गलत हैं मोबाइल फ़ोन सबसे ज्यादा समय देखने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं ।।

12• क्या आपका फ़ोन Water Proof है ? अगर नहीं तो आपको यह जान के हैरानी होगी कि जापान में 90% लोगो का फ़ोन Water Proof है ,क्योंकि वो लोग नहाते समय भी अपना फ़ोन इस्तेमाल करते हैं ।।

13• क्या आपको मोबाइल के फोन के सिग्नल ना रहने की वजह से फ़ोन कॉल  ना उठा सकने या ना कर सकने का डर रहता है तो सावधान हो जाइए आप NOMOPHOBIA नामक बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं ।।

14• हैरान कर देने वाली बात है की मोबाइल फोन में  शौचालय के हैंडल से 18 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं ।

15• क्या आपको पता है 70% मोबाइल फ़ोन चीन में बनाये जाते हैं ।

16• आपको पता होना चाहिए कि दुनिया के 80% लोग मोबाइल फ़ोन रखते हैं ।

17•  आपको यह जान के हैरानी होगी की लगभग 4 बिलियन लोग अपना फ़ोन इस्तेमाल करते हैं  पर सिर्फ 3.5 बिलियन लोग ही  टूथब्रश इस्तेमाल करते हैं ।

18• क्या आप अपने फ़ोन में मैसेज आते ही उसको 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं तो घबराइये मत आप दुनिया के उन 90% लोगो में  शामिल हो जो अपने फ़ोन में मेसेज आते ही 3मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं ।

19• अच्छा आपका महीने का मोबाइल बिल कितना हो सकता है ज्यादा से ज्यादा ?  142,000 पाउंड लगभग  13646792.38 रूपये  आज तक का सबसे ज्यादा मोबाइल बिल है जो कि  Celina Aarons ने भरा था ।

20• क्या आपको पता है 49% लोग अपना फ़ोन गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं और 30% लोग सोशल नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल करते हैं ।

21• यह सुन के थोडा अजीब लगता है, लेकिन आप मूत्र का उपयोग करके अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं, वैज्ञानिकों ने इसे विकसित किया है ।।

22• यह सुन के हंसी आएगी पर ब्रिटेन में हर साल 100,000 फ़ोन टॉयलेट में गिराये जाते हैं

23• एक औसत व्यक्ति अपना फ़ोन रोजाना 110 बार अनलॉक करता है ।

24• 2012 में स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Apple ने एक सेंकड में लगभग 4 आईफोन बेचे थे, मतलब प्रतिदिन लगभग 340,000 आईफोन बेचे गए।

25• Iphone 5 Black Diamond  दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन है जिसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर है इसको बनाने में  लगभग 9 हफ्ते लगते हैं और इसमें 24 कैरट सोना और  इसको 600 सफ़ेद हीरों से सजाया गया है ।

26• Cell Phone से Aeroplane को कोई फर्क नहीं होता आपके Mobile को Switch Off करने के लिए कहा जाए तो यह बिना मतलब की सलाह है ।।

27• 90% युवा स्मार्टफोन  यूज़र्स अपना स्मार्टफोन  हमेशा अपने हाथ की पहुँच में रखते है।

28• स्मार्टफोन (Smartphone) में बाथरूम में मौजूद बैक्टीरिया से 18% से अधिक बैक्टीरिया होते है, इसीलिए स्मार्टफोन (Smartphone) का अधिक उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

29• Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है, इस फ़ोन को यदि 84 फिट की ऊंचाई से भी गिरा दिया जाये, तो इसमें कोई नुकसान नहीं होता। इस फोन का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉड्स में भी शामिल है।

No comments:




Post a Comment

Thanks For Visiting .... You can rate us ...